कौशाम्बी, अक्टूबर 28 -- असाढ़ा गांव के लोगों ने सोमवार की शाम को संदिग्ध दशा में एक चोर को पकड़ा। जानकारी होने पर पुलिस पहुंची। उसके कब्जे से चोरी की बाइक व दो मोबाइल बरामद हुए। चोरी की कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। पश्चिमशरीरा के असाढ़ा गांव के लोगों ने सोमवार की शाम को संदिग्ध दशा में खड़े युवक को घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीण उसे चोर बता रहे थे। जानकारी पुलिस को दी गई। एसआई शुभम सिंह सिपाहियों के साथ पहुंचे। पकड़े गए युवक अमित कुमार उर्फ छोटू पुत्र छेद्दू सरोज निवासी अर्कामहावीरपुर को हिरासत में लिया। युवक के कब्जे से बाइक, दो मोबाइल, 15 हजार रुपये नकद बरामद हुआ। पूछताछ में युवक मोबाइल व बाइक को अपनी ही बताता रहा। जांच की गई तो पता चला कि दोनों मोबाइल चोरी के हैं, बाइक भी चोरी की थी। बाइक सैंबसा के मो. हनी...