चंदौली, सितम्बर 22 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव में बीते शनिवार की रात नरसिंह प्रजापति के घर चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी भाग निकला। ग्रामीणों ने चोर को पेड़ से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को कोतवाली ले आयी। पुलिस ने पीड़ित दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव नरसिंह प्रजापति के घर बीते शनिवार की रात चोर घुसे। इस दौरान आहट मिलने पर गृह स्वामी की नींद खुल गई। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया। वहीं दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए। जिन्हें उसने उसी रात दुबौलिया गांव से चोरी किया था। जिसे ग्रामीणों ने बुलाकर वापस...