दरभंगा, मई 8 -- केवटी। रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में मंगलवार की रात सुजीत कुमार मिश्रा के घर चोरी करते एक चोर को गृहस्वामी तथा ग्रामीणों ने धरदबोचा। पकड़ा गया चोर गांव का हीं छोटू पासवान बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब डेढ बजे के आसपास चोर ने अंगने के मुख्य द्वार पर लगे गेट को फांदकर प्रवेश किया और बिना ताला के घर में घुसकर सिरहाने में रखे चाबी लेकर दूसरे बन्द कमरे का ताला खोलकर एक पर्स में रखा तीन हजार पचहत्तर रूपए तथा बारिकी से अटैची और बक्शे खोलकर उसमें रखा सोने चांदी के जेबरात तथा घर में रखे विभिन्न प्रकार के आधे दर्जन मोबाइल चूरा लिये। इसी बीच गृह स्वामी को खट-खट की आवाज सुनाई पड़ी तो देखा कि चोर चोरी कर रहा है। शोर मचाने पर घर के और सदस्य तथा ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। इस बीच वह भागने का प्रयास किय, लेकि...