बस्ती, सितम्बर 24 -- दुबौलिया। ब्लॉक क्षेत्र के मसहा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भिखरिया में जिला पंचायत निधि से बनी करीब 100 मीटर सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। गांव के लोगों को आने जाने में समस्याएं हो रही थी। सड़क की मरम्मत कराने को लेकर गांव के ग्रामीण हरदेव, राम सवारें, पंकज चौधरी, ऊधव, अतुल, रमेश, बसंत, मोतीलाल यादव, रामबृक्ष आदि लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। थक-हारकर ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क की मरम्मत कराई। इस बाबत ग्राम प्रधान किशन कुमार ने कहा कि मनरेगा का कार्य बंद है। मजदूर नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से सड़क नहीं बन पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...