हजारीबाग, अप्रैल 26 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के गाल्होबार पंचायत के टंडवा गांव में नदी स्नान घाट को ग्रामीणों ने गुरुवार को चंदा इकट्ठा कर निजी खर्च पर जेसीबी से गहरीकरण कराया। भीषण गर्मी के कारण इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है। नदी-नालों का जलस्तर घट जाने से स्नान और घरेलू कार्यों के लिए भी पानी मिलना कठिन हो गया था। गांव में सरकार की ओर से जलापूर्ति की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जल नल योजना के तहत बनाए गए सोलर जलमीनार भी पूरी तरह निष्क्रिय पड़े हैं। पेयजल संकट और स्नान घाट की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। नदी आकार में छोटी होने के कारण गर्मियों में इसका जलस्तर और भी नीचे चला जाता है। जिससे पानी का संग्रहण मुश्किल हो जाता था। अब गहरीकरण कार्य के बाद नदी म...