महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के करवतहीं उर्फ कटका में एक बुजुर्ग से गांव के ही एक व्यक्ति ने दो महीने पहले धोखे से 15 डिसमिल जमीन बैनामा करा लिया था। इसका राज बुजुर्ग की मौत के बाद खुला और उसके परिजनों तथा ग्रामीणों के आक्रोश के बाद मंगलवार को भूमि का वापसी बैनामा हुआ। इसके लिए ग्रामीणों ने चंदा लगाकर स्टाम्प खरीदा। ग्रामीणों के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। ग्राम करवतही उर्फ कटका निवासी किशोर ने दो महीने पहले आपकी 15 डिसमिल भूमि को चुपके से गांव के एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया था। उस समय उसका इकलौता पुत्र बाहर नौकरी करने गया था। इधर एक सप्ताह पहले किशोर की मौत हो गई। उसके बाद गांव में भूमि बेचे जाने की बात खुल गई और इसकी जानकारी किशोर के बेटे और बहू को हो गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील ...