महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के सेखुई में पिछले कुछ दिनों से बंदरों का आतंक बना था। कई लोगों को बंदरों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया था। शनिवार को जब शिकारियों द्वारा बन्दर पकड़ लिया गया तो ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। ग्रामीण विपिन कुमार मिश्र, संतोष सेठ, अभिषेक मिश्रा, सुरेश कुमार वर्मा, मनीष शर्मा आदि लोगों ने बताया कि गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर बंदरों को पकड़वाने की व्यवस्था की। टीम बंदरों को पकड़कर साथ ले गई। टीम में सफिद, अलाउद्दीन, तौकीर, मुख्तार, हमीदुल आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...