बलिया, अगस्त 12 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा की बाढ़ से घिरे सुल्तानपुर बस्ती के ग्रामीणों ने खुद के चलने के लिए चंदा जुटाकर बांस का पुल बना लिया। इसके बाद उनकी राह अब आसान हो गयी है। आपदा के बीच उनके इस कार्य की चर्चा इलाके में हो रही है। एनएच से दक्षिण कुछ दूरी पर स्थित बस्ती के लोग सामान्य दिनों में पगडंडी के सहारे मुख्य सड़क तक आते-जाते हैं। सड़क और बस्ती के बीच के हिस्से में हर साल बाढ़ का पानी भर जाता है। इसके चलते ग्रामीणों को हर साल दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस साल करीब एक सप्ताह पहले गंगा का बाढ़ का पानी बस्ती में पहुंचा तो दर्जनों मकान चौतरफा घिर गये। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से नाव की भी व्यवस्था नहीं करायी गयी। इसके बाद बस्ती के लोग टायर के ट्यूब पर बांस का चांचर बांधकर जरुरी कार्य के लिए बाजार आदि आते-जाते...