बरेली, नवम्बर 27 -- गुलड़िया। सरकार लगातार छुट्टा गोवंश को गोशाला में संरक्षित करने के निर्देश अधिकारियों को दे रही, लेकिन अधिकारी इस पर गौर नहीं कर रहे। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर गौरीशंकर गुलड़िया के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बुधवार को छुट्टा गोवंश को निजी गोशाला भेजने की व्यवस्था की ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक जब अफसरों से गुहार लगाते-लगाते थक गए तो उन्होंने खुद ही यह बीड़ा उठाया, इसके बाद आपस में चंदा इकट्ठा किया और छुट्टा पशुओं को निजी गोशाला भिजवाने की व्यवस्था की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़ा जा रहा है, जिससे वे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार खेतों के चारों ओर लगे तारों में उलझकर घायल हो जाते हैं। ऐसे में उन्होंने ब...