लातेहार, जुलाई 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के टूटे पुल पुलिया, सड़क व जलजमाव से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग को लेकर झारखंड विकास समिति के बैनर तले शुक्रवार को चंदवा सीओ व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि चंदवा के विभिन्न सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर है। इन सड़को से होकर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। सड़क बंद हो जाने के कारण सनो को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरोजनगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पुलिया टूट जाने के कारण इस सड़क से आवागमन बंद है, जिससे हजारो लोग प्रभावित हैं। इसके अलावे गायत्री मंदिर रोड में जल जमाव होने के कारण यह रास्ता बंद हो गया है। जल जमाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। देवी मंडप रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है, इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। समिति ने...