रामपुर, मार्च 1 -- गांव भटपुरा तारन के ग्रामीणों ने घटिया क्वालटी की सड़क बनाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कार्य रुकवा दिया। साथ ही मामले से अधिकारियों को अवगत करवाते हुए ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। केमरी-मिलक मार्ग से लेकर गांव भटपुरा तारन तक एक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण एकत्रित होकर निर्माण स्थल पर पहुंच गए। साथ ही भाकियू अराजनैतिक के ब्लाकध्यक्ष हरिशंकर यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने घटिया क्वालटी की सड़क बनाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अजयबाबु गंगवार, रईस अहमद, राशिद मियां, मौ. हसीन, मौ. आरिफ, हरपाल सिंह, शिवा, आसिफ मियां,सलीम मियां, नवाब अली, सर्वेश सिंह, मौ. कामिल, सुंदर ल...