लातेहार, अगस्त 25 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर एनटीपीसी और एनएलसी कंपनी के खिलाफ एक बैठक रविवार को की। अध्यक्षता गेरेंजा गांव में ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू ने की। मौके पर धांधू,गेरेंजा,भैसादोन,चितपूर,नावाडीह,हेमपूर,सिमरसोत,बिशनपुर गांव के ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों न उक्त दोनों खनन कंपनी को भूमि अधिग्रहण नहीं करने को लेकर लातेहार उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक पत्र जारी कर बताया कि एनटीपीसी और एनएलसी कंपनी को विभिन्न गांव में भूमि अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा। आगे ग्रामीणों ने कहा कि जल जंगल जमीन हमारा है। हम अपने जोत कोड़ वाले जमीन पर किसी भी कीमत पर खनन कार्य नहीं होने देंगे। हम लोगों का संपूर्ण जमीन पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता ह...