बागपत, मई 23 -- गोवंश किसानों से लेकर प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गए हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद अधिकारी गोवंशों से किसानों की फसलों बचाने में लाचार हो गए है। ऐसे में अब किसानों ने स्वयं गोवंशों को पकड़वाने का जिम्मा उठा लिया है। किसानों को डर सताता है कि कहीं वह अपनी फसल छोड़कर घर आ गए तो गोवंश उनकी फसल नष्ट कर देंगे। अब ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर एक टीम को बुलाया है। टीम एक गोवंश को पकड़ने के लिए 1500 रुपये लेती है। दोघट कस्बे से यह अभियान शुरू भी हो चुका है। पहले दिन टीम ने जाल लगाकर 20 गोवंशों को पकड़ लिया है जिन्हें कस्बे में संचालित गोशाला में छोड़ दिया गया है। किसानों में पप्पू, राहुल,रविंद्र,अमरपाल आदि ने बताया कि गोवंश मेहनत से उगाई गई फसलों को चट कर रहे हैं। शिकायतें भी की,लेकिन कोई समाधान नहीं दिखाई दिया। गोवंश रोजाना फसले बर्बाद...