बरेली, फरवरी 14 -- मीरगंज। मदनापुर एवं विलायतगंज के ग्रामीणों ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को पकड़ कर सिमरिया गांव के श्मशान स्थल पर बंद कर दिए। ग्रामीणों ने पकड़े पशुओं को गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचना दी। अंधेरा होने पर पशुओं को श्मशान स्थल का गेट खोलकर बाहर निकाल दिया। ग्रामीणों ने बताया कह छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन्यजीव के खतरे के बीच इन्ही पशुओं से फसलों को बचाने को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रात में खेतों की रखवाली करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...