भागलपुर, फरवरी 27 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक युवक को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने पीटा था। हालांकि अब कहा जा रहा है कि गलतफहमी में उसकी पिटाई की गई थी। युवक रिश्तेदार महिला से मिलने आया था। महिला के पति सऊदी में रहकर मजदूरी करते हैं। देवर को लगा कि उसकी भाभी से कोई गैरव्यक्ति मिलने आया है। इसके बाद उसने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाकर बिना सोचे समझे उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया था। हालांकि जब थाना स्तर से जांच हुई तो उक्त पिटाई में घायल हुआ व्यक्ति महिला का अपना रिश्तेदार निकला। दोनों पक्षों के आपसी समझौते के बाद पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया और परिवारवालों ने भी कोई केस नहीं करने की बात थाना स्तर पर कही। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफद...