सुपौल, जुलाई 2 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बरुआरी,जगतपुर, बरैल सिमरा, कजरा मोहनियां आदि के ग्रामीणों ने गढ़बरुआरी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग की है। इस बाबत समाजसेवी सुरेश्वर सिंह,प्रभाकांत झा, विनोद नारायण झा, विवेकानंद मश्रि, पूर्व सैनिक गोपाल मश्रि, गयानंद झा, सचित झा, उपेंद्र साह, राजकुमार ठाकुर आदि ने बताया कि सहरसा- जोगबनी ट्रेन का ठहराव गढ़बरूआरी स्टेशन पर नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुपौल- सहरसा के बीच चल रही ट्रेन किसी काम का नहीं रहता है। क्योंकि इस आसपास में रहने वाले विभन्नि विभागों के कर्मियों को कार्यालय के समय सुबह दस से ग्यारह बजे सहरसा या सुपौल पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल विभाग से समय सारिणी का बदलाव करते ग्रामीणों ...