महाराजगंज, मई 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र के ग्राम वनटांगिया बीट के ग्रामीणों ने अपने खेत से मिट्टी निकलवाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पट्टे का जमीन मिली है। अधिकतर ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का निर्माण कराने चाहते हैं। ग्रामीणों को मिट्ठी की आवश्कता है। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा अपने खेत से मिट्टी निकलवाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने रोक लगा दी है। मिट्टी के खनन पर रोक नहीं हटने पर ग्रामीणों का रहना दूभर हो जाएगा। इस अवसर पर महेन्द्र, गुड्डू, रामरतन, किशोर, मल्लू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...