फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 25 -- शमसाबाद । ग्राम पंचायत सुल्तानगंज खरेटा के गांव फतेहपुर में लंबे समय से कच्चे रास्ते की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही पहल करते हुए रास्ता बना डाला । ग्राम पंचायत और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदा एकत्र कर चार ट्राली ईंट-मिट्टी डलवाकर रास्ते को आवागमन योग्य बना लिया । राकेश , आकाश, कृपाल सिंह, अशोक यादव, लखन, रमन, सुनील कुमार, जयदेव, आकाश, अजीत, भूरे व नरसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने चंदा कर सामग्री मंगवाई और श्रमदान के माध्यम से कार्य को पूरा कराया। नरसिंह के घर से अवधेश के घर तक लगभग 70 मीटर लंबाई में ईंट के टुकड़े डालकर सड़क तैयार की गई । जिससे अब राहगीरों को कीचड़ और जलभराव की समस्या से राहत मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र ग...