मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- औराई, एसं। बागमती परियोजना उत्तरी और दक्षिणी बांध के बीच स्थित मधुबन प्रताप गांव के ग्रामीणों ने खुद से सड़क बना लिया। इसमें स्वयंसेवी संस्था गूंज, अमर त्रिशला सेवा आश्रम व पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, संस्था के सरहंचिया निवासी साकेत बिहारी ने भरपूर सहयोग दिया है। करीब दो सौ की संख्या में ग्रामीण बीते दो दिनों से बागमती की दक्षिणी उपधारा तक सड़क निर्माण कार्य में लगे हैं। गुरुवार को सड़क निर्माण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया। हालांकि, निर्माण कार्य चलता रहा। इसके अलावा पटोरी गांव के लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पुरुष और महिलाओं द्वारा पटोरी गांव की पश्चिमी सीमा से पूर्वी सीमा तक बागमती परियोजना बांध के दोनों छोर की सफाई की जा रही है। संस्था द्वारा इससे पहले सरहंचिया गांव के शैलेश स्थान परिसर की सफाई व उसके सामने ...