दरभंगा, जून 2 -- बिरौल। प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी पटनिया से जगन्नाथपुर जाने वाली मुख्य सड़क की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों ने आखिरकार सरकारी तंत्र की उदासीनता के खिलाफ अपने हाथों में कमान ले ली है। लगातार जलजमाव और गड्ढों से परेशान ग्रामीणों ने अब निजी स्तर से ईंट के टुकड़े डालकर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए ग्रामीण पटनिया चौक से लेकर महादेव मंदिर तक 150 फीट से अधिक लंबी सड़क पर सौ से अधिक ट्रैक्टर ईंट के टुकड़े डालकर पीसीसी निर्माण में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क की हालत वर्षों से खराब थी, जिससे पटनिया सहित सड़क किनारे के गांवों के लोगों को रोज आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इस जर्जर सड़क के पुनर्न...