लखनऊ, सितम्बर 9 -- रहीमाबाद, संवाददाता। मवई कला गांव के लोग सड़क में गड्ढों से परेशान थे, आए दिन मासूम बच्चों सहित बुजुर्ग गिरकर घायल हो रहे थे। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर श्रमदान किया और पूरी सड़क के गड्ढे भरकर ठीक कर दिया। ग्रामीणों के इस प्रयास की आसपास गांवों के लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। गांव के सकटू वर्मा, कमलेश वर्मा, संदीप वर्मा, रितेश यादव ने सड़क को ठीक करने का जिम्मा उठाया। ठेलिया लेकर गुम्मे (ईंट के टुकड़े) और मिट्टी लाए। सड़क पर जहां-जहां गड्ढे थे और नाले को दुरुस्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान थे। बारिश के मौसम में समस्या और विकट हो जाती थी। गड्ढों से भरी सड़क और टूटे नाल...