पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भित्ता के ग्रामीणों ने खस्सी चुराकर दूसरे के दरवाजे पर छुपाने वाले दो चोर को पकड़ रघुवंशनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर भित्ता गांव निवासी पीड़ित सुगंधी मंडल के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर भित्ता वार्ड संख्या 10 निवासी सुगंधी मंडल का खस्सी 9 दिसंबर की रात्रि चोरी हो गया था। सुबह सुगंधी मंडल को पता चला कि उसका खस्सी बरुणेश्वर गांव निवासी बद्री मंडल के दरवाजे पर बंधा हुआ है। सुगंधी मंडल द्वारा बद्री मंडल के दरवाजे पर पहुंचते ही बद्री मंडल की पत्नी रीना देवी ने बताया कि लक्ष्मीपुर भित्ता गांव नि...