बागपत, अप्रैल 29 -- आजमपुर मुलसम व चित्तमखेड़ी गांव में कुत्तों के झुंड से बचकर घुसे घायल बारह सिंगा हिरणों को सूचना मिलने पर वन कर्मी सरौरा व संतनगर पौधशाला उपचार के लिए ले गए। ग्रामीणों ने घायल हिरणों की सूचना पुलिस को दी थी। आजमपुर मुलसम गांव के जंगल से कुत्तों से जान बचाकर भागा हिरण गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाकर इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना वन विभाग को दी। वहीं चित्तमखेड़ी के जंगल से निकल कर एक हिरण गांव में घुस गया जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग सूचना दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी संजीव कुमार, कैटिल गार्ड सुशील कुमार, रामगोपाल, चंद्रपाल आदि घायल हिरणों को संतनगर व सरौरा पौधशाला पर लेकर आए जहां घायल हिरणों का उपचार कराया गया। वन कर्मी संजीव कुमार ने बताया ...