बागपत, मई 7 -- मिलाना गांव में कुत्तों के चंगुल से भागे हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मिलाना के जंगल में सोमवार देर शाम एक हिरण को आवारा कुत्तों ने दबोच लिया। खेतों से कार्य कर रहे किसानों ने इसे देख हिरण को कुत्तों से छुड़ाया। वहां से जान बचाकर भागा हिरण गांव में खाली पड़े इंद्रपाल के मकान में घुस गया। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे वन दरोगा संजीव कुमार, कैटिल गार्ड चंद्रपाल घायल हिरण को सरौरा पौधशाला लेकर आए जहां उपचार के बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया। वन दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि घायल हिरण का उपचार कराकर उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है हिरण को कोई अधिक चोट या घाव नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...