देवरिया, जुलाई 26 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड देवरिया सदर के रोहुआर के ग्रामीणों ने गांव के ओमकार मिश्र के दरवाजे से होकर जाने वाली सार्वजनिक रास्ते पर सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता सरकारी जमीन पर स्थित है और वर्षों से लंबित है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क का कई बार सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा कराया जा चुका है लेकिन ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा इस सड़क को कार्ययोजना में शामिल नहीं किया जा रहा है। इन लोगों द्वारा ग्रामीणों को बार बार आश्वासन दिया जाता रहा है कि बरसात से पहले रास्ते का निर्माण करा दिया जाएगा और इसे कार्ययोजना में भी शामिल कर लिया गया है। बावजूद इसके अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस रास्ते के अभाव में उन्हें और अन...