चम्पावत, जून 28 -- टनकपुर। नायकगोठ के ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार जगदीश गिरि को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि नायकगोठ गांव में प्रज्ञा भारती स्कूल से प्राथमिक विद्यालय तक करीब 500 मीटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि जेजेएम के तहत पेयजल लाइन बिछाने को खोदे गए गड्ढे से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे बरसात में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में जोत सिंह, आनंद सिंह, दीपक सिंह, भवानी देवी, रूपा देवी, हीरा मर्तोलिया, विद्या ओली, विशाल सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...