रुडकी, अप्रैल 24 -- ग्राम बिनारसी में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। 16 शिकायतों में से तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया। भगवानपुर उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन टीम ग्रामीणों की शिकायतें सुनवाई के लिए बिनारसी गांव पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि बिनारसी गांव में शौचालय, राशन कार्ड, पानी की पाइप लाइन जगह-जगह से टूटने, जमीनी पैमाइश, पेंशन सम्बंधित शिकायत ही पहुंच पाई। उन्होंने बताया कि 16 शिकायतें दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...