अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- क्षेत्र के खजुरानी, तडागताल, खीड़ा में मोबाइल नेटवर्क सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। क्षेत्र में कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपा। चौखुटिया के अति दुर्गम क्षेत्र खजुरानी, तडागताल, खीड़ा में मोबाइल टॉवर नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि विकासखंड के अति दुर्गम खजुरानी में किसी भी प्रकार की संचार सेवा नहीं है। तडागताल क्षेत्र के गांवों के लिए बीएसएनएल के टावर लगने के बाद भी नेटवर्क की सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीण चमोली जिले से लगे खीड़ा क्षेत्र में लगे टावर को 2जी से 4जी करने की मांग कर रहे हैं। इससे क्षेत्र वासियों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके। गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी के नेतृत्व में ग्...