बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार निवासी ग्राम हिमामाबाद ने प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री से लखनऊ में मिलकर ग्राम पंचायत ढ़करौली से गांव हिमामाबाद को जोड़ने वाले लिंक मार्ग को पक्का कराने की मांग की है। करीब आधा किलोमीटर लंबे मार्ग पर अंत्येष्टि स्थल भी पड़ता है। बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। प्रतिदिन स्कूल जाने आने वाले छात्रों को भी समस्या बनी हुई है। ग्रामीण राजकुमार सिंह, सुंदर सिंह, मनोज कुमार आदि ने बताया कि गांव के आवागमन के लिए रास्ता बेहद छोटा पड़ता है। जिसके कारण ग्रामीण की आवाजाही इसी मार्ग पर होती है लेकिन, कच्चा होने के कारण विशेषकर बरसात व सर्दी के मौसम में लोगों को समस्या से जूझना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...