रुद्रप्रयाग, अप्रैल 15 -- केदारघाटी के ग्राम मैखंडा स्थित तल्ला मैखंडा व चनेथा तोक के ग्रामीणों की पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों से वार्ता हुई। ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर एई को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सोमवार को सहायक अभियंता वीरेंद्र भंडारी की मौजूदगी में मैंखंडा तल्ला एवं चनेथा तोक के ग्रामीणों के साथ जल संस्थान के कर्मचारियों ने वार्ता की। जिसमें ग्रामीणों ने प्रमुख चार सूत्रीय मांग में प्राकृतिक जल स्रोत सुकड़िया से मैंखंडा चनेथा तक पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत करने, पांगरी तोक से मैखंडा तल्ला एवं चनेथा तक की अलग पेयजल लाइन जोड़ने, जाख तोक से तल्ला मैखंडा के कालोनी सोलधारी तोक तक पेयजल पाइप लाइन को सुचारू करने एवं जल निगम की हर घर नल योजना में निर्मित टैंक से मल्ला मैंखंडा तथा तल्ला मैखंडा चनेथा तोक अलग...