गुमला, जुलाई 20 -- बसिया। प्रखंड क्षेत्र की पतुरा से मोरेंग गांव तक की जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने बसिया अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है। गड्ढों से भरी सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेश साहू, मुन्तजिर खान और मुकेश साहू शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...