बिजनौर, नवम्बर 26 -- ग्राम हमीदपुर में मंदिर परिसर की दीवार के विवाद में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। मंगलवार दोपहर हमीदपुर के ग्रामीण मदन सैनी, योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कृष्णा, रोहतास, भगवत सिंह, सत्यवीर सिंह, आकाश कुमार, धर्मेंद्र, विद्यावती, उमेश, दुलारी और लक्ष्मी देवी सहित कई ग्रामीण नहटौर थाने आये थे। उनका आरोप है कि मंदिर की दीवार विवाद में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। जिस पर पुलिस मदन सैनी और मनोज कुमार सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। भाकियू नेता सुजीव चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मामले की जांच की...