सिद्धार्थ, जून 28 -- खेसरहा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत के टोला भलुहा के ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाला निर्माण कराने की मांग की है। बेलौहा घोसियारी मार्ग का चौड़ीकरण होने से भलुहा गांव के कालोनी के लोगों के लिए जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि गांव के पास नाला निर्माण होना बेहद जरूरी है। ग्राम प्रधान संजना, हरीशचंद्र, संजय आदि ने बताया कि बेलौहा घोसियारी मार्ग ऊंचा हो जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। बरसात में स्थिति और भी गंभीर होगी। प्रशासन से अविलंब सड़क किनारे नाला निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...