गढ़वा, जुलाई 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डंडई प्रखंड अंतर्गत तसरार गांव के ग्रामीणों ने डीसी से गांव में संचालित हो रहे निजी विद्यालय आईडियल पब्लिक स्कूल नियम विरूद्ध संचालित करने की शिकायत की है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा है। डीसी को सौंपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि तसरार में अवैध रूप से संचालित निजी विद्यालय में शिक्षा घोटाला, फर्जी नामांकन और फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त निजी विद्यालय में फर्जी यू-डॉयस नंबर का इस्तेमाल कर सरकारी दस्तावेज और रिकॉर्ड में गलत जानकारी दर्ज करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों के अभिभावकों से कोचिंग के नाम पर मोटी रकम वसूला जाता है। ग्रामीणों ने उक्त संस्थान की जांच कर तत्काल बं...