गुमला, नवम्बर 10 -- जारी, प्रतिनिधि । जिले के परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड गठन के करीब 15 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यहां के करीब 30 हजार से अधिक ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का इंतजार है। सरकार द्वारा कुछ माह पूर्व जारी प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र की शुरुआत जरूर की गई, मगर यह उपकेंद्र नाम मात्र का बन कर रह गया है।यहां सप्ताह में केवल दो दिन ही डुमरी से डॉक्टर आकर बैठते हैं,जबकि बाकी दिनों में पूर्वाहन 10 बजे से शाम तीन बजे तक केवल नर्सों के भरोसे ही पूरा उपकेंद्र चलता है। इससे गंभीर बीमारियों का इलाज न हो पाने के कारण लोगों को चैनपुर,डुमरी, गुमला या फिर छत्तीसगढ़ के जशपुर तक जाना पड़ता है।ग्रामीण बताते हैं कि वर्तमान में स्वास्थ्य उपकेंद्र में केवल सर्दी, बुखार और हल्की बीमारियों का ही उपचार संभव है। अगर किसी को गंभीर समस...