गढ़वा, मार्च 14 -- गढ़वा। सदर प्रखंड के दुबे मरहटिया (सर्वे टोला) में बने पुस्तकालय भवन की जांच करने की मांग ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर की है। ग्रामीणों ने डीसी के अलावा मुख्यमंत्री को भी आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीसी को दिए गए आवेदन में कहा है कि गांव के ही मुरली श्याम तिवारी ने 11 मई 2010 को शपथ पत्र के द्वारा राज्यपाल के नाम से अपनी स्वेच्छा से खाता संख्या 96 प्लॉट संख्या 47 तीन डिसमिल जमीन में पुस्तकालय भवन निर्माण कराने के लिए राज्यपाल को दान दिया। दानपत्र राज्यपाल के किसी सक्षम पदाधिकारी से स्वीकृति नहीं कराया यगा शिकायत करने वालों में सुभाष तिवारी, भारत भूषण मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, विकास कुमार तिवारी सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...