उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण की ग्राम पंचायत बंड हमीरपुर के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां संयुक्त मजिस्ट्रेट को हलफनामे के साथ दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। ग्राम पंचायत बंड हमीरपुर निवासी शिकायतकर्ता अजय कुमार तिवारी की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में बताया कि प्रधान व सचिव ने मिलकर हमारे गांव में घालमेल किया है।वर्ष 2021 से अब तक कराये गए कामों में भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें मानकविहीन इंटरलाकिंग, जागेश्वर निवासी शंकर खेडा को दूसरी बार कालोनी दी गई। अंत्येष्टि स्थल को गलत तरीके से बनवाया। बंड हमीरपुर पचोड्डा सराय के बीच में खरिकहा मंदिर के पास 200 पेड़ बंजर भूमि में लगे थे जिनको बेच दिया गया। जितने शौचालय बने थे उन्ही लाभार्थियों को द...