कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। तमकुहीराज ब्लॉक के उजारनाथ के आस पास के दर्जनों गांवों में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हो गये हैं। इससे लोगों के रात की नींद हराम हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग किया है। क्षेत्र में जल जमाव के कारण आस पास के भैंसहा, सपही, पकड़ी मोगलपुरा, भेलया, खलवापट्टी, करमैनी आदि दर्जनों गांवों में मच्छरों के प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों को मच्छरों के काटने से तमाम बीमारियों के होने का डर सता रहा है। ग्रामीण अरविंद राय, राघवेंद्र राय, झुन्नू राय, अनिल, अशोक, इकबाल अहमद, मंजूर अहमद, जयचंद्र कुशवाहा, श्रीकांत राय , गुड्डू राय, केशवर प्रसाद आदि ने कीटनाशक छिड़काव की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...