महाराजगंज, जनवरी 12 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली-फरेंदा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। जमीनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। कुछ जगह बिजली के पोल व अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है। घुघली से सटे ग्राम सभा घघरूवा खंडेसर के ग्रामीण मुख्य मार्ग के बंद होने की आशंका से सहमे हैं। यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है। घुघली जंक्शन से सटे 2 किलोमीटर के अंदर ग्राम सभा घघरूवा खंडेसर स्थित है। ग्रामीणों को घुघली नगर ब्लॉक जिला और तहसील मुख्यालय आने जाने का एकमात्र मार्ग हैञ उस मार्ग पर गांव का मुख्य गेट प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय व हनुमान जी का मंदिर भी स्थित है। जब से रेलवे लाइन का कार्य शुरू हुआ है तभी से ग्रामीण विभिन्न फोरम पर रेलगेट निर्माण या ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके पूर्व 2023 में ग्रामीणों ने एक...