देहरादून, जनवरी 22 -- श्रीनगर। पेयजल समस्याओं के समाधान किये जाने के लिए देवप्रयाग विधानसभा के हिसरियाखाल व अकरी पट्टी से जुड़े ग्रामीणों ने गुरुवार को कीर्तिनगर तहसील में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर लक्षमोली से हडीमधार पंपिंग योजना से जलापूर्ति न होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने की बात रखी। ग्रामीणों ने बताया कि हडीम धार पंपिंग योजना का पुनर्गठन कार्य भी मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। आक्रोशित लोगों ने त्यूणा से मायादेवीखाल पेयजल योजना के पुनर्गठन, वंजेला पेयजल योजना का पुनर्गठन किये जाने सहित पेयजल उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...