अमरोहा, अगस्त 21 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुल्तानठेर में शिकायत की जांच करने पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक के सामने ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। गांव में सही तरीके से विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध के चलते अधिकारी बैरंग लौट गए। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं गांव में विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया गया था। बुधवार सुबह मामले की जांच के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक आदि पंचायत भवन पहुंच गए। खबर लगते ही तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने एक-एक समस्या को ग्राम पंचायत अधिकारी के सामने रखा। कहा कि पूरे मामले की जांच...