दुमका, दिसम्बर 13 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के लहरजोरिया गांव के स्कूल टोला में ग्रामीणों ने विधायक निधि का चापाकल घेराव करने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया कि मिहिर मरांडी के जमीन में विधायक निधि की ओर से लगभग एक साल पहले चापाकल गड़वाया गया है। जिसका पानी ले जाने का मना करते हुए उसे घेराबंदी कर दिया गया है। ग्रामीणों को विगत सात दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण बगल स्थित आदर्श मध्य विद्यालय लहरजोरिया जाकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से दिया चापाकल का पानी नहीं ले जाने देना उचित नहीं है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्रसाशन से अभिलंब घेराव करने वालों पर कार्रवाई करने व पानी ले पाने की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। विरोध जताने वालों में मौके पर किरण मरांडी, बहादी हेम्ब्रम, फुलमुनि टुडू आदि उ...