गंगापार, जुलाई 17 -- क्षेत्र के बलापुर के पास स्थित चक मोहम्मद शादिक गांव के लोगों ने गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। चक मोहम्मद शादिक गांव में रीवारोड मामा भांजा तालाब के पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले जब इस गांव में बिजली आई तो उस समय 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। धीरे धीरे बिजली के उपभोक्ता बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई जिससे आये दिन ट्रांसफॉर्मर जल जाता है और कई दिन तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...