अमरोहा, जुलाई 5 -- क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर शुक्रवार शाम ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई। घटनाओं का जल्दी खुलासा करने का आश्वासन मिलने पर ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका। इसके बाद भीड़ थाने से लौटी। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मुरादाबाद प्रभारी अंकित शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार देर शाम शकरपुर, फरीदपुर, रजबपुर व हिमायूं नगर के सैकड़ों ग्रामणी जमा होकर थाने पहुंचे। नारेबाजी कर थाने की तरफ भीड़ को बढ़ता देख एक बारगी पुलिसकर्मियों का भी पसीना छूट गया। वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोमल तोमर भी थाने पहुंच गईं। बातचीत शुरू कर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ती इन घटनाओं ...