पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। गांव में गड्ढे खुदवाकर गोबर के साथ गोवंशीय पशुओं के अवशेष दबाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने देवीपुरा गौशाला का घेराव कर गौशाला के प्रबंधक को जमकर खरीखोटी सुनाई। तब एसडीएम की सूचना पर थाना गजरौला पुलिस गौशाला में पहुंची। नाराज ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया गया। देवीपुरा गौशाला में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात देवीपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर देवीपुरा गौशाला में पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में राजस्व प्रशासन द्वारा गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। जिसमे गोबर के साथ साथ मृत पशुओं के अवशेष भी दफन किए जाएंगे। जिस कारण गांव में बीमारी फैलने की आशंका है। ग्रामीणों ने गौशाला के गेट पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों को ...