फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव लाछपुर में स्कूल की वैन को हटाने को लेकर चालक और कांवड़ियों में विवाद हो गया। चालक ने गांव के लोगों को बुलाया और कांवड़़ियों को लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने घायल 4 कांवड़ियों का मेडिकल कराया है। सत्यवीर (28) पुत्र गुरुदयाल, विशाल (13) पुत्र अनिल कुमार, योगेश (19) पुत्र कुंवरपाल, नीशू पुत्र खचेर सिंह निवासीगण बटेश्वर थाना बाह आगरा लगभग 50 साथियों के साथ सोरों से डाक कांवड़ लेकर बाबा बटेश्वर स्थित शिव मंदिर पर चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जब डाक कांवड़ियों का जत्था गांव स्यारमऊ के पास पहुंचा था तभी कांवड़़ वालों का स्कूल वैन के चालक अनुज यादव पुत्र सत्यपाल निवासी छरीछप्पर से वैन तिरछी खड़ी होने पर इसे रास्ते से हटाने पर विवाद हो गया। विवाद के बाद कांवड़ियों ने वैन चालक के साथ मारपीट कर ...