लातेहार, फरवरी 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। सरकारी राशन के पाने के लिए ग्राम अखरा के लाभुकों को करीब 6 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। इसबारे में ग्राम अखरा के बहवरिया टोला के लाभुक जीरा कुंवर, मनबहाल भुइयां, प्रमोद भुइयां, सुनिल भुइयां, प्रगास सिंह, राका भुइयां आदि ने बताया कि सरकारी राशन लेने के लिए अब उन्हें बेतला के किरण महिला समूह के पास तुरी टोला जाना पड़ता है। जो कि घर से करीब 6 किमी दूर है। ऐसे में लाभुकों को राशन लाने में काफी परेशानी होती है। इसके पूर्व सभी ने बेतला के डीलर मुकेश भूईंया के पास से राशन का उठाव किए जाने की बात बताई। पर डीलर मुकेश को गत दिनों विभाग द्वारा निलंबित कर दिए जाने से अब उनका राशन किरण महिला समूह बेतला को आवंटित कर दिया है। जिससे सरकारी राशन पाने के लिए लाभुक अब 6 किमी की दूरी पैदल तय करने को विवश हैं। माम...