लातेहार, फरवरी 1 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत रजवार गांव में शुक्रवार को जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीण एवं टीभीएनएल कंपनी के सदस्य और स्थानीय प्रशासन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिंदेश्वर उरांव ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने मौजूद अधिकारियों एवं कंपनी के कर्मियों को एक स्वर से कहा कि प्रशासन और कंपनी पहले हम लोगों को विस्थापित का जगह बताएं । हम सभी का मांग है कि हमारे गांव का जैसा क्षेत्रफल है। वर्तमान में जितनी भूमि है वैसा जगह लिखित रूप से दे । तब जाकर हम सभी कंपनी को जमीन देने पर अपना विचार करेंगे। उधर मौजूद कंपनी के कर्मियों ने कहा कि नियम संगत हम स्थानीय ग्रामीणों को सारी सुविधा देंगे। बताते चलें कि तेनु घाटी विद्युतीकरण कंपनी को रजवार कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है, जिसे चालू करने को लेकर भूमि का अधिग्रहण किया जाना ह...