अररिया, अप्रैल 29 -- बरहट । निज संवाददाता भारतीय रेल भले ही दिनों दिन विकास की रफ्तार पकड़ रही हो किन्तु हावड़ा नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर अवस्थित जमुई स्टेशन आज भी उपेक्षित है। इस स्टेशन से भले ही नित्य दिन हजारों की संख्या में लोग उतरते एवं चढ़ते हों किन्तु मुख्य ट्रेन के नाम पर आज भी यहां के लोग दूसरे स्टेशन की ओर रुख करने को विवश हैं। स्थिति यह है कि दिल्ली, मुंबई तो क्या राज्य की राजधानी पटना जाने के लिए भी पर्याप्त ट्रेन नहीं है। जबकि इस स्टेशन से चार जिला के लोग नित्य सफर करते हैं ,बावजूद सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिलता है। जबकि जिले की आबादी 17 लाख पार कर चुकी है। सांसद भी ट्रेन के ठहराव की नहीं करते पहल ग्रामीण दिनेश यादव, मुन्ना सिंह, अभय सिंह, रंजीत पंडित, अमित सिंह,चंदन गुप्ता, बब्लू मियां सहित दर्जनों लोग कहते हैं कि अब...