हरिद्वार, जुलाई 17 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी यूनियन का धरना गुरुवार को जारी रहा। जगजीतपुर, जमालपुर एवं मिस्सरपुर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने धरने को अपना समर्थन दिया। कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे पूर्ण होने तक ग्रामीणवासी कर्मचारियों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि निजी हाथों में गुरुकुल कांगड़ी का संचालन जाने से शिक्षा बहुत महंगी हो जाएगी। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने समर्थन के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चौ. रकम सिंह, चौ. सिकन्दर निरंकार राठी, ऋषिपाल, उमेश, जसवंत राठी, अनन्तपाल बालियान, चौ. देवपाल, रविकांत मलिक सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...